5 Lakhs Science Teachers Will Be Trained

I think that is something important for Science teachers in the state; Central government is planning to train all of you, They will teach us how to make Science interesting . The scheme is already been started in central government aided schools .
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) बेसिक साइंस में छात्रों की घटती रुचि को लेकर चिंतित है। यह प्रवृत्ति रोकने के लिए विज्ञान शिक्षण को रोचक एवं प्रभावी बनाने के लिए डीएसटी ने देश भर में विज्ञान के शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया है। बारहवीं पंचवर्षीय योजना में इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें पांच साल में पांच लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के दायरे में स्कूल से लेकर कॉलेज तक के शिक्षक आएंगे।
जीबीटीयू की वर्कशाप में हिस्सा लेने आए डीएसटी के एडवाइजर ए. मुखोपाध्याय ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए बेस्ट (बिल्डिंग एजुकेटर फॉर साइंस टीचिंग) स्कीम शुरू की है। इसके अंतर्गत विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित किए जाएगा। हर साल एक लाख शिक्षक इस योजना का हिस्सा होंगे। फिलहाल केंद्रीय विद्यालयों के शिक्षकों के प्रशिक्षण से इसकी शुरूआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि हम 1000 डॉक्टोरल एवं 250 पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप विदेशों में अध्ययन के लिए शुरू कर रहे हैं। इसके अंतर्गत डीएसटी द्वारा निर्धारित क्षेत्रों में शोध एवं अध्ययन के लिए यहां के शोधार्थियों को अध्ययन के लिए विदेश भेजा जाएगा। विज्ञान को बढ़ावा देने की योजनाओं में यूपी की भागीदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों की भागीदारी छात्रवृत्ति में काफी अच्छी है। इंस्पायर योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के और खासकर यूपी बोर्ड के 5000 छात्र फैलोशिप के लिए चुने गए हैं। यह देश के किसी भी राज्य में इस योजना के लाभार्थियों की सबसे अधिक संख्या है। इंस्पायर के अंतर्गत चयनित छात्रों को बेसिक साइंस के विषयों में स्नातक एवं परास्नातक करने के लिए हर वर्ष डीएसटी 80 हजार रुपये की स्कालरशिप देगा। यूपी से लगभग 8000 प्रपोजल आए थे। उनमें से 5000 स्वीकार कर लिए गए।

Comments

  • Ratnesh says:

    High court me har judge ka alag alag Law hai kya?

  • Pramod kashyap says:

    Bewkuf banane ke liye jaruri hai

  • Nirmal Singh says:

    pahle 72825 ko to sambhal lo 5 lakh ka kya hoga bhagwan jaane?

  • Leave a Reply