UP 72825 PRT (Primary Teachers) Recruitment Latest News

शहर में याचिओ को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू

इलाहाबाद में भी 62 याचियों को नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार का पालन करते हुए यह सिलसिला शनिवार तक जारी रहेगा |

12093 भर्ती, दूसरे दिन भी क्रमिक अनशन रहा जारी (13/02/2016 )

शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। अनशन करने वालो का कहना की कोर्ट के आदेश अनुसार बचे हुए १२०९३ अभ्यर्थियो की 6 सप्ताह में नियुक्ति पूरी हो जानी चाहिए थी | आने वाले 15 तारीख को निदेशालय में एक विशाल धरना देने की भी बात कही गयी |

1100 शिक्षको की भर्ती , काउन्सलिंग शुरू

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में याचियों को शिक्षक के रूप में नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हो रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने काउंसिलिंग कराने की तैयारी कर ली है। यह सिलसिला शनिवार को भी चलेगा। प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में 72825 शिक्षकों की नियुक्ति में शामिल होने के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक याचिका करने वालों को शिक्षक बनने का मौका मिला है। सात दिसंबर 2015 को सुप्रीम कोर्ट ने 1100 याचियों को भी एडहॉक पर नियुक्ति देने का निर्देश दिया।