UP Aided Schools 7589 Fourth Class Employees Vacancy 2015

Aided schools of Uttar Pradesh, are going to recruit 4th class employees very soon. There are about 7589 vacancies of fourth class employees in  these schools, it includes peon, chowkidar, Gardner, sweeper etc.

When the Vacancies will be advertised ?

Please keep checking local newspaper as well as this webpage for latest information regarding this recruitment; These vacancies will be advertised by principle/director of that school/college.

प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में भी चतुर्थ श्रेणी के 7589 पद खाली हैं। इन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति स्कूल स्तर पर की जाएगी

कैसे होगी यह भर्ती ?

माध्यमिक कालेजों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति का नियम अलग-अलग होगा। जहां राजकीय कालेजों में नियुक्ति का जिम्मा डीआइओएस को सौंपा जा रहा है, वहीं अशासकीय इंटर कालेजों में नियुक्ति के नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा, वहां प्रबंधक व प्रधानाचार्य ही मिलकर नियुक्तियां करेंगे। शिक्षा निदेशालय का दावा है कि अशासकीय कालेजों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 7589 पद रिक्त चल रहे हैं। उन्हें भी भरने का निर्देश जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

Comments

  1. That’s very nice!
    Bacchon Ko padha nahi sakte to kya,
    Ab bed krke peon guard or Gardner banker bed ki degree ka laabh uthaiye!

Leave a Reply

Your email address will not be published.