UP 1526 Peon Vacancy 2015, Apply Online यूपी चपरासी भर्ती

UP DIOS (District Inspector of Schools) is going to make a recruitment for 1526 posts of pen in government schools of Uttar Pradsesh.

राजकीय विद्यालयों में 1526 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। संशोधन के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
चतुर्थ श्रेणी की नियुक्ति पहले प्रिंसिपल करते थे। लेकिन वर्तमान परिस्थतियों में प्रिंसिपल के स्तर से भर्ती कराने पर बहुत अधिक खर्च पड़ेगा। इसलिए डीआईओएस को नियुक्ति का अधिकार दिया जा रहा है।

राजकीय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी भर्ती की नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। संशोधन के बाद जिला विद्यालय निरीक्षकों के जरिए 1526 पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी।
रमेश कुमार, अपर निदेशक माध्यमिक

Vacancies Details

Please check your local news paper on regular basis and also this webpage for latest updates about this recruitment of peons in government schools of Uttar Pradesh. These vacancies will be advertised by concerned district’s DIOS.

How to Apply

Let’s see if there is a option to apply online for these posts; if not then the applications should be sent by post or by hand to DIOS. Keep visiting the page, we will let you know.

News about these Vacancies in various Newspapers

राजकीय इंटर कालेजों में होने वाली अनुचरों (चतुर्थ श्रेणी) की नियुक्तियों की कमान अब जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) को सौंपने की तैयारी है। इसके लिए शासन नियमावली में बदलाव करने जा रहा है। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में पूरा खाका तैयार कर लिया है। माना जा रहा है कि जल्द शासन स्तर से दिशा-निर्देश जारी होंगे। 1प्रदेश भर के राजकीय इंटर कालेजों में लंबे समय से अनुचरों के 1526 पद खाली चल रहे हैं। चतुर्थ श्रेणी की नियुक्तियों की जिम्मेदारी अब तक कार्यालय अध्यक्ष यानी कालेज के प्रधानाचार्य के हाथ रही है, लेकिन इसमें बदलाव होने जा रहा है। अब अनुचरों की नियुक्ति का दायित्व डीआइओएस निभाएंगे। इसके लिए शिक्षा निदेशालय को नियमावली में परिवर्तन कराना होगा। इसलिए मंथन के बाद बाकायदे प्रस्ताव बना और उसे स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया गया है, उस पर जल्द ही मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. रमेश ने बताया कि नियमावली में बदलाव के लिए पूरा खाका भेजा गया है। प्रस्ताव को जल्द ही अमल में लाने की उम्मीद है।

Comments

  1. Akhilesh sarkar dvara ye bohot achhi niti hai isse niyukti me dhadhali nahi hone payegi or yogya umidvar ka hi chayan hoga.

Leave a Reply

Your email address will not be published.