UPTET – Which TET Certificate, you should enclose with your application form ?

 A ‘Amar Ujala’ News :-
A new controversy about UPTET 2011; According to a local news paper of Uttar Pradesh, there are 4-5 TET certificate, candidates are having, provided by UP board .
This is due to 7 amendments in results of ‘UPTET 2011′; Now the question is which certificate should be enclosed by applicants; The last one or any other .
 This is a very important issue as if your certificate doesn’t match with the UP board’s records then obviously your application will be rejected and you may loose this golden opportunity ( 72,825 Vacancies ).
साल भर पहले विवादों के बाद ठंडे बस्ते में डाल दी गई यूपी शिक्षक पाThत्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) एक बार फिर से सवालों के घेरे में है। जब से राज्य सरकार से प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों में 72 हजार से अधिक शिक्षकों के खाली पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है, हर रोज नए विवाद सामने आ रहे हैं। टीईटी पास अभ्यर्थियों को नित नई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 2011 में टीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद गलतियों के कारण यूपी बोर्ड ने सात बार परिणाम में संशोधन किया। इसका नतीजा यह रहा कि टीईटी पास हर अभ्यर्थी के पास चार से पांच अंकपत्र हैं। अभ्यर्थी वर्तमान में आवेदन के साथ कौन सा अंकपत्र लगाएं, यह तय नहीं हो पा रहा है।
यूपी बोर्ड की ओर से नवंबर 2011 में टीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थियों ने ओएमआर के मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर कई बार अपने परीक्षाफल में संशोधन के लिए प्रत्यावेदन दिया। बोर्ड की ओर से कई बार मनमाने तरीके से परीक्षाफल में संशोधन किया गया। 2011 में शिक्षक भर्ती टीईटी मेरिट पर होने के कारण अभ्यर्थियों के लिए मेरिट का महत्व था, इस कारण से टीईटी के परिणाम में बदलाव के लिए परीक्षार्थियों ने अंक के लिए बोर्ड से लड़ाई लड़ी। बोर्ड की ओर से सात बार टीईटी रिजल्ट में संशोधन हुआ और हर परीक्षार्थी के पास टीईटी के चार-पांच अंकपत्र हो गए। ऐसे में जब टीईटी की मेरिट का कोई अर्थ नहीं रह जाने के बाद अभ्यर्थियों के सामने यक्ष प्रश्न यह है कि वह आवेदन के साथ कौन सा अंकपत्र लगाएं जिससे उनका फार्म निरस्त न हो। बोर्ड के पास मौजूद रिकार्ड से जारी अंक पत्र मैच नहीं होने पर शिक्षक भर्ती के आवेदन निरस्त हो सकते हैं, ऐसी घोषणा बोर्ड सचिव उपेंद्र कुमार पहले ही कर चुके हैं। उनका कहना है कि गलत अंकपत्र होने पर अभ्यर्थियों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
•शिक्षक भर्ती के आवेदन में टीईटी के अंकपत्र को लेकर अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति
•विवादों से नहीं छूट रहा पीछा, यूपी बोर्ड ने अंकपत्र की गड़बड़ी से पल्ला झाड़ा
Some changes were made in ‘UPTET 2011′ results 7 times by UP board; That’s really strange & irresponsible; I thinks the state government also know that a lot of things were unusual with TET exam so no TET weightage is being given in this recruitment .

Comments

  • tinku lodhi says:

    i tnk there sud b no confusion. as up board has provided only one tet certificate for primary teachers. so every one has only one tet certificate

  • Yogesh chaudhary says:

    Dear All,

    There is not any confusion the final marksheet & Certificate is provided by board.

    These all websites are confusing candidates to increase the TRP

    Please do not be confused if there any confusin plase write a mail to [email protected] they will revert you.

    Regards,

    Yogesh chaudhary

  • arjun kumar patel says:

    berojgar boys ko probelm me na dala jaye and sahi nirnay dekar bharti ki jay.

  • jyoti jaiswal says:

    sab ko ek hi result mila h . sansodhan k baad finally ek hi marksheet di gayi h

  • sarvesh luckw says:

    jyoti pls mail me mo. no.

  • Leave a Reply