Shiksha Mitra Recruitment UP – Latest Updates in Hindi

 

शिक्षामित्र 19 को बनारस में देंगे धरना

A ‘Gonda’ News : Shiksha Mitra are going to protest in front of PMO. Read out –

गोंडा। शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर पीएमओ कार्यालय बनारस में चल रहे धरने में 19 नवंबर को देवीपाटन मंडल के शिक्षामित्रों का धरना प्रस्तावित हुआ है। यह जानकारी रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शिवकुमार शुक्ल ने दी। उन्होंने कहा कि धरने के माध्यम से प्रधानमंत्री को उन वादों को याद दिलाना है जो उन्होंने शिक्षामित्रों के प्रतिनिधि मंडल से किए थे। जिलाध्यक्ष ने शिक्षामित्रों से एकजुट होकर भारी संख्या में धरने में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर परसपुर ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, रामलाल साहू, सत्यव्रत सिंह, अवधेशमणि त्रिपाठी, वशिष्ठ पांडेय, अशोक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

शिक्षामित्रों ने पीएम को भेजे 30 हजार पोस्टकार्ड

News: ‘BTC Shikshak Sangh’ has sent about 30k post cards to prime minister about relaxation in TET.

उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड भेजकर टीईटी से छूट देने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि अब तक प्रधानमंत्री को 30 हजार पोस्टकार्ड भेजे जा चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और उपाध्यक्ष डॉ. दिनेश शर्मा को भी दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने अपना मांगपत्र सौंपा है।

शिक्षामित्रों की ये रही चार मांगें

Hello friends, here is a news from ‘Amar Ujala’ about the demands of Shiksha Mitras who are protesting since months.

शिक्षामित्रों का 12 सितंबर से पूर्व का वेतन नहीं मिल पा रहा है। •समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों को मानेदय नहीं दिया जा रहा है। •कोर्ट से फैसले से मृत्यु शिक्षामित्रों को दस लाख मुआवजा व परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकरी नौकरी दी जाए। •शिक्षामित्रों की सेवा बहाली शीघ्र की जाए। शिक्षामित्रों की बैठक कल बाघनगर। सेमरियावां ब्लॉक के सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षक व शिक्षामित्रों की बैठक 17 नवंबर को बीआरसी पर सुबह दस बजे से आयोजित की गई है। शिक्षामित्र तैनाती वर्ष से अब तक बीएलओ, चुनाव डयूटी, जनगणना, बाल गणना से संबंधित आदेश प्रति अवश्य लेकर आए। यह जानकारी एबीआरसी जफीर अली करखी ने दी।
शिक्षामित्रों को सीएम से न मिलने का मिलाल अमर उजाला ब्यूरो बाघनगर। सेमरियावां ब्लॉक के दरियाबाद में आए सीएम अखिलेश सिंह यादव जनपद भर से जुटे शिक्षामित्रों को सुरक्षा कर्मियों ने नहीं मिलने दिया। सीएम से न मिल पाने का शिक्षामित्रों को काफी मलाल रहा। साथ ही कोर्ट के फैसले से समायोजन रद्द संबंधित चार सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव को नही सौंप पाए। सीएम से न मिल पाने और ज्ञापन न सौंप पाने का शिक्षामित्रों को मलाल रहा। इस दौरान शिक्षामित्र संघ जिला अध्यक्ष रणजीत राय, विनोद यादव, रमाकांत मौर्य, प्रमोद यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रमोद पांडेय, बालमुकुंद, अनिल कुमार, जावेद अहमद, इक्तेदार अहमद, हरिकेश यादव आदि रहे।

केंद्रीय मंत्री के आवास पर शिक्षामित्र देंगे धरना

जागरण संवाददाता, आगरा: काली दीपावली मनाने के बाद शिक्षामित्रों ने एक बार फिर आंदोलन का एलान कर दिया है। 16 नवंबर से केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री के आवास पर शिक्षामित्र बेमियादी धरना शुरू करेंगे।
12 सितंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक पद का समायोजन निरस्त कर दिया था। इसके बाद शिक्षामित्रों ने आंदोलन किया था। केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने शिक्षामित्रों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था, लेकिन दीपावली पर वेतन तक न मिलने और मांगें पूरी न होने पर शिक्षामित्रों ने दोबारा आंदोलन की राह पकड़ी है। प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र छौंकर ने बताया कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 16 नवंबर से धरना शुरू होगा। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षामित्र केंद्रीय मंत्री के खंदारी स्थित आवास पर धरना देंगे, जबकि पूर्वाचल के शिक्षामित्र प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में प्रदर्शन करेंगे। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाएंगी, तब तक कोई भी मंत्री के आवास से नहीं हटेगा।

टेट पास शिक्षा मित्रो द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी डालने पर शिक्षा मित्रो में फूट , पढ़ें सय्यद सलमान आरफ़ी का बयान

जो लोग मेरे द्वारा डाली जाने वाली slp का ये कहकर विरोध कर रहे है की आप फुट डाल रहे हो।वो पहले ये बताये की पिछले 13 साल से शाही जी और गाज़ी जी ने कोनसा वैवाहिक कर्यक्रम चला रखा है जिसकी आप दावत उड़ा रहे हो। भाई सभी का अपना हित है।ये जानते हुए भी दोनों ही संगठन ने हाई कोर्ट को कभी नही बताया की कोई शिक्षा मित्र टेट पास भी है तब भी हम संगठन के साथ ही रहे और अब भी है।अपनी slp डालने के बा वजूद आज भी संगठन से मुह नहीं मोडूँगा।तन मन धन से आज भी दोनों संघ के साथ है।क्योंकि हमारे संघ हमारी पहचान है।इसलिये जो लोग संघ की वेल्यु को कम करके आंकते है।वो संघ के दुश्मन है।में अब भी सभी लोगों से अपील करता हूँ ।की जो लोग हमारी टेट पास slp से जुड़े है किर्पया प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ व आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन दोनों संघो को अपना सहयोग ज़रूर दे। और कोई काम अपने ज़िलों में ऐसा न करे जिससे कोई गलत मेसेज जाए।हा ये भी ज़रूरी था की हम लोगों द्वारा टेट पास लोगों की slp डाली जाए।इसमें किसी का कोई विरोध हमारे द्वारा नहीं किया जायेगा।इसलिये आप दोनो संगठन से भी रिकवेस्ट है।आप भी हम पर भरोसा रखे।और हमारा विरोध न करे।भले ही हम लोग टेट पास है।पर है तो हम शिक्षा मित्र ही।

आपका।साथी
सय्यद सलमान आरफ़ी