UPTET 2015 Full Details in Hindi

इस लेख में यू.पी.टी.ई.टी परीक्षा (UPTET 2015) के बारें में सारी जानकारी दी गयी है, इस परीक्षा और उत्तर प्रदेश में अध्यापक भर्ती से संबंधित ताजा समाचारों के लिए WWW.UPTET.CO.IN पर लोग ओन करें |

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की guidelines के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक के अध्यापको की नियुक्ति के लिए minimum educational qualification के साथ-साथ अभ्यर्थियो को TET एग्जाम भी पास करना होगा; फिर वह चाहे राज्य सरकार द्वारा आयोजित UPTET हो या फिर केन्द्रीय सरकार द्वारा आयोजित CTET की परीक्षा | यह एक qualifying nature की परीक्षा होगी | सिर्फ टेट पास कर लेना आपको नियुक्ति के लिए दावा करने का अधिकार नहीं देता , अगर सरल शब्दों में कहें तो यह एक पात्रता परीक्षा हैं और इसे पास करने के बाद ही आप कक्षा 1 से 8 तक के अध्यापको की vacancy के लिए apply कर सकते हैं |

UPTET (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ) के प्रकार/स्तर

  1. Primary Level Teacher ( Class 1 to Class 5)
  2. Language Teacher (Primary Level)
  3. Upper Primary Level Teacher ( Class 5 to Class 8 )
  4. Language Teacher ( Upper Primary Level)

UPTET (विभिन्न स्तरों के लिए परीक्षा का कार्यक्रम)

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (uptet) दो दिन में संपन्न कराई जाएगी| और हर दिन दो बैच में परीक्षा करवाई जाएगी |

Day/Batch पहला बैच दूसरा बैच
First Day Primary Level Teacher ( Class 1 to Class 5) Language Teacher (Primary Level)
Second Day Upper Primary Level Teacher ( Class 5 to Class 8 ) Language Teacher ( Upper Primary Level)

uptet

इस परीक्षा के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है ?

आइये अब जानते हैं की इस परीक्षा के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता हैं , विभिन्न स्तरों के लिए जरुरी eligibility conditions इस प्रकार हैं |

Primary Level Teacher ( Class 1 to Class 5)

स्नातक (Graduation) minmim 50% मार्क्स के साथं (SC/ST/OBC/Ex.Serviceman/विकलांग/स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के लिए 45%) और NCTE/RCI से मान्यता प्राप्त संस्था से शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा ) में दो वर्ष का डिप्लोमा (डी.एड)

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) और दो वर्षीय BTC, CT (नर्सरी टीचर / नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) दो वर्षीय)

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) और दो वर्षीय विशिषट BTC

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) और दो वर्षीय उर्दू BTC

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) और अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा इन टीचिंग डिग्रीधारी (उर्दू शिक्षक हेतु) या फिर 11/08/1997 के पहले के मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारी (उर्दू शिक्षक हेतु)

अथवा (या फिर )

B.El.Ed.

Upper Primary Level Teacher ( Class 5 to Class 8 )

स्नातक (Graduation) और BTC (NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से )

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) या परास्नातक की डिग्री minimum 50% marks के साथ और बी.एड/बी.एड (विशेष शिक्षा )

अथवा (या फिर )

12th class pass with minimum 50% marks और चार वर्षीय बी.ए./बी.एस.सी.एड. या बी.एड./बी.एस.सी.एड.

अथवा (या फिर )

12th class pass with minimum 50% marks और चार वर्षीय बी.एल.एड

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) 45% मार्क्स के साथं (SC/ST/OBC/Ex.Serviceman/विकलांग/स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के लिए 40%) और बी.एड (जो इस सम्बन्ध में समय समय पर जारी किये गए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद मान्यता, मानदंड तथा क्रियाविधि विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो |

Language Teacher (Primary Level संस्कृत और अंग्रेजी कक्षा 1 से 5 तक )

स्नातक (Graduation) minmim 50% मार्क्स और संस्कृत अथवा अंग्रेजी विषय के साथं (SC/ST/OBC/Ex.Serviceman/विकलांग/स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के लिए 45%)
और
BTC या विशेष शिक्षा D.Ed. मान्यता प्राप्त संस्था से

अथवा (या फिर )

CT (नर्सरी टीचर / नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) दो वर्षीय)

Language Teacher ( Upper Primary Level संस्कृत और अंग्रेजी कक्षा 5 से 8 तक )

स्नातक (Graduation) minmim 50% मार्क्स और संस्कृत अथवा अंग्रेजी विषय के साथं (SC/ST/OBC/Ex.Serviceman/विकलांग/स्वतंत्रता सेनानी आश्रित के लिए 45%) और BTC या CT नर्सरी

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) minmim 50% मार्क्स और बी.एड. या बी.एड. (विशेष शिक्षा)

अथवा (या फिर )

स्नातक (Graduation) minmim 45% मार्क्स और बी.एड (जो इस सम्बन्ध में समय समय पर जारी किये गए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद मान्यता, मानदंड तथा क्रियाविधि विनियमों के अनुसार प्राप्त किया गया हो |

 

Language Teacher (Primary Level उर्दू भाषा कक्षा 1 से 5 तक )

स्नातक या कोई अन्य समकक्ष डिग्री जो मान्यता प्राप्त हो और एक विषय उर्दू हो अथवा उर्दू विषय से स्नातकोतर परीक्षा पास की हो |
+ बी.टी.सी.

अथवा (या फिर )

दो वर्षीय बी.टी.सी. उर्दू विशेष प्रशिक्षण

अथवा (या फिर )

डिप्लोमा इन टीचिंग अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अथवा 11/08/1997 के पहले के मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारी

Language Teacher (Upper Primary Level उर्दू भाषा कक्षा 5 से 8 तक )

स्नातक या कोई अन्य समकक्ष डिग्री जो मान्यता प्राप्त हो और एक विषय उर्दू हो अथवा उर्दू विषय से स्नातकोतर परीक्षा पास की हो |
+ बी.टी.सी.

अथवा (या फिर )

बी.एड./बी.एड. (विशेष शिक्षा)

अथवा (या फिर )

दो वर्षीय बी.टी.सी. उर्दू विशेष प्रशिक्षण

अथवा (या फिर )

डिप्लोमा इन टीचिंग अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अथवा 11/08/1997 के पहले के मोअल्लिम-ए-उर्दू डिग्रीधारी

UPTET Exam Pattern (परीक्षा का स्वरुप और अवधि)

  • इस एग्जाम की अवधि 150 मिनट की होगी यानि की 2.5 घंटे |
  • इस एग्जाम में प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे और अभ्यर्थी को एक सही विकल्प चुनना होगा i.e. multiple choice questions.
  • UPTET एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी |
  • परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे, प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जायेगा यानि कुल अंक 150 होंगे |

आईये अब जानते UPTET परीक्षा के विभिन्न स्तरों के लिए परीक्षा का स्वरुप और पाठ्यक्रम संरचना (Syllabus) :

Primary Level Teacher ( Class 1 to Class 5) के लिए परीक्षा का स्वरुप

ध्यान दे यह परीक्षा का स्वरुप और पाठ्यक्रम, उन अभ्यर्थियो के लिए है जो कक्षा 1 से 5 तक अध्यापक नियुक्ति आवेदन हेतु पात्रता हासिल करना चाहते हैं | संबंधित प्रश्न पत्र में निम्लिखित पांच भाग होंगे |

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
बाल विकास एवं अभिज्ञान 30 30
भाषा 1 (हिंदी) 30 30
भाषा 2 ( संस्कृत या इंग्लिश या उर्दू) 30 30
गणित 30 30
पर्यावरण शिक्षा 30 30
  1. बाल विकास एवं अभिज्ञान – इस भाग में 6 से 11 साल की आयु वाले बच्चो के विकास तथा बाल मनोविज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे |
  2. भाषा 1 (हिंदी) – इस भाग में हिंदी भाषा के एसे प्रश्न पूछे जायेंगे जो कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो को पढ़ाने के लिए आवश्यक हैं |
  3. भाषा 2 ( संस्कृत या इंग्लिश या उर्दू) – इस भाग किसी भी एक भाषा जो आपके द्वारा चुनी गयी है, के बारे में प्रश्न पूछे जाएँगी; और ये प्रश्न 12th class के लेवल के होंगे |
  4. गणित – कक्षा 1 से 5 तक के पाठ्यक्रम से सम्बंधित होंगे पर difficulty level 12th class का होगा |
  5. पर्यावरण शिक्षा – कक्षा 1 से 5 तक के पाठ्यक्रम से सम्बंधित होंगे पर difficulty level 12th class का होगा |

Upper Primary Level Teacher ( Class 5 to Class 8) के लिए परीक्षा का स्वरुप

यह परीक्षा का स्वरुप और पाठ्यक्रम, उन अभ्यर्थियो के लिए है जो कक्षा 5 से 8 तक अध्यापक नियुक्ति आवेदन हेतु पात्रता हासिल करना चाहते हैं | संबंधित प्रश्न पत्र में निम्लिखित चार भाग होंगे, पहले 3 भाग सब के लिए समान और जरुरी होंगे, चौथा भाग गणित एवं विज्ञानं अभ्यर्थियो के लिए अलग और अन्य अभ्यर्थियो के लिए अलग होगा |

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
बाल विकास एवं अभिज्ञान 30 30
भाषा 1 (हिंदी) 30 30
भाषा 2 ( संस्कृत या इंग्लिश या उर्दू) 30 30
गणित एवं विज्ञान 60 60
अथवा (या फिर )
समाजिक अध्यन एवं अन्य समस्त विषय 60 60

 

  • बाल विकास एवं अभिज्ञान – इस भाग बच्चो के विकास तथा बाल मनोविज्ञान से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे |
  • भाषा 1 (हिंदी) – इस भाग में हिंदी भाषा के एसे प्रश्न पूछे जायेंगे जो कक्षा 5 से 8 के पाठ्यक्रम के होंगे परन्तु प्रश्नों का कठिनाई स्तर 12वी कक्षा का होगा |
  • भाषा 2 ( संस्कृत या इंग्लिश या उर्दू) – इस भाग किसी भी एक भाषा जो आपके द्वारा चुनी गयी है, के बारे में प्रश्न पूछे जाएँगी; और ये प्रश्न 12th class के लेवल के होंगे |
  • गणित एवं विज्ञान / समाजिक अध्यन एवं अन्य समस्त विषय – इस भाग में हिंदी भाषा के एसे प्रश्न पूछे जायेंगे जो कक्षा 5 से 8 के पाठ्यक्रम के होंगे परन्तु प्रश्नों का कठिनाई स्तर 12वी कक्षा का होगा |

 

प्राथमिक स्तर और उच्चप्राथमिक स्तर भाषा के लिए परीक्षा का स्वरुप

इस परीक्षा में निम्नलिखित विषयो से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे

विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
बाल विकास एवं अभिज्ञान 30 30
Comprehension (गद्द + पद्द ) 30 30
व्याकरण ( परिभाषा, लिंग, मुहावरे, वचन तथा कविता पंक्तियों की पहचान ) 30 30
भाषा अभिव्यक्ति (बहुविकल्पीय) 60 60

आवेदन कैसे करें ? (Online Application Procedure)

UPTET की परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन संस्था की वेबसाइट पर कर सकते हैं इसके लिए आपको Official Website के  लिंक पर जाना होगा और वहां दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा | वेबसाइट का लिंक NOTIFICATION में दिया जायेगा , latest न्यूज़ के लिए UPTET.CO.IN पर regularly विजिट करें |

आवेदन शुल्क / Application Fee

Application Fee को ATM Card/Debit Card/Credit Card/On Cash Counter of SBI/Net Banking के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है

Category Amount In Rupees
SC/ST 150
OBC/GENERAL/OTHERS 300
Physically Handicapped 0

अगर कोई अभ्यर्थी एक से अधिक परीक्षा में बैठना चाहता है तो उसे प्रत्येक परीक्षा के लिए अलग से आवेदन शुल्क जमा करना होगा | जमा किया गया शुल्क किसी भी अवस्था में वापिस नहीं किया जायेगा |

यू.पी.टी.ई.टी प्रमाण पत्र

हर पास होने वाले candidate को यू.पी.टी.ई.टी प्रमाण पत्र दिया जायेगा , जिस पर candidate का फोटो भी मुद्रित किया जायेगा; यह प्रमाण पत्र 5 साल के लिए वैध होगा | जिस तिथि को परिणाम घोषित किया जायेगा उसी दिन से प्रमाण पत्र की वैधता की गणना होगी |

यू.पी.टी.ई.टी प्रवेश पत्र/Admit Card

अभ्यर्थी अपना admit card परीक्षा के 15 दिन पूर्व से विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ; परीक्षा केंद्र का नाम प्रवेश पत्र में दिया होगा |

Qualifying/Passing Marks

Category Percentage of Marks Total Marks Required
General 60% 90
SC/ST/OBC/PH/FF Dependent/Ex-Serviceman 55% 83

Comments

  1. RESPECTED SIR,
    SIR ME HARYANA STATE SE HU. MERA UPTET -1 ME 92 MARKS H. ME SC CATAGORY SE HU.SIR UP ME JO BHI PRT LEVEL KI BHARTI HOTI H USME UP BOARD UP RESIDENCIAL CERTIFICATE MANGTA H ISKA MATLAB TO HUM LOG OTHER STATE WALO KO UPTET QUALIFY KARNE KA KOI BHI FAYDA NAHI HUA. PLEASE SIR ME YE PUCHNA CHAHTI HU KI AGAR OTHER STATE WALE UP ME APLLY NAHI KAR SAKTE TO HUM SABHI OTHER STATE WALO SE UPTET KE FORM FILL KARTE SAMAYA FORM KIYO BHARWAYA JATA H FORM ME YE KYO NAHI MENTION HOTA KI UP STATE KE CANDIDATE HI UPTET EXAM ME APPLY KAR SAKTE HE.SIR AGAR UP BOARD OTHER STATE SE UPTET EXAM FORM FILL KARWATE H. TO UP BOARD KO TEACHER RECRUITMENT ME OTHER STATE KA QUTA RAKHNA CHAHYE.PLEASE SIR HAMARI IS REQUEST PAR VICHAR KARNA. SIR PLEASE REPLY ME. THANK YOU SIR.

  2. uptet ke liye application form kb aayenge nd exam date kb ki h……..plz contact me…on watsapp 8802995482…. Yar sb ek group bna lete h Jisse sb connect rhe………..mujhe actually koi information Nhi pta…so plz frnds help meee

  3. SIR/MADAM ,I AM TRYING FOR ONLINE REGISTRATION OF UPTET 2015 EXAM FORM FROM LAST 7 DAYS BUT THERE IS NO OPTION FOR FILLING THE FORM AND I COULD NOT OPEN THE WEB PAGE OF YOUR WEBSITE.PLS TELL ME ABOUT THE PROCEDURE AND SEND ME FORM ON MY E-MAIL ID.

  4. SIR, WE ALL MEMBER OF GUJARAT ARE WAIT FOR UPTET BECAUSE GUJARAT GOV HAD NOT GIVE TO OUR RIGHTS OF EDUCATION.(EXAMPLE:GUJARAT KE CHHATRO ME URDU KE CHHATRO KO UNKI MATRUBHASA ME PARASHNA PATR NHI DIYA JATA HAI)

    YAHI KARAN SE HAM SABHI CHHTRO NE YAH SOCH K ABKI BAAR UP TET……….

    UP TET SE SAMBANDHIT SABHI INFORMATION UPDATE KARE REQ… BY… ALL GUJARAT STUDENT….PLZ……………………….

  5. Sir mene mp se d.ed me 82 prcent h kiya h or d u se graduation ku h 45prcent h in dinon m.a. hindi ka final exam dya h kya m uptet ka exam dene k lye eligible hun ya ni m obc category se hun

    1. Uptet 2015 may hogo ap log gov par dabav banaye fir kahi edhar ho jaye ye exam ek year me do bar honi chahiye per ye gov ek bar bho exam nahi kara pati

  6. Ap log ye jan ki nic ke karn exam postpond hua hai jo may me hone sambhavna hai ap sab log agar dabav banaye jisse exam pahle ho aur ap log bhi 15000 bharti me samil ho sake

    1. Uptet ki date postpond ho gai hai sp log akjut hoker dabav banaye jisse exam pahle ho ap log bhi bharti me samil ho sake

  7. respected sir kya uptet2015 online form bharne ki date postponed ho gyi h. plz tell me iske form kb se bhre jayege.

  8. sir,maine graduation k bad merut k ek college se direct n.t.t kiya hai jo n.c.t.e aproved hai.kya mai up tet k liye eligible hoo.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <strike> <strong>